फतेहाबाद नागपुर पुलिस चौकी टीम ने कचरा डोडा पोस्त सहित पिकप गाड़ी सवार को किया काबू।
फतेहाबाद: 9 अक्तूबर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना रतिया के अंतर्गत नागपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बोलेरो पिकप गाड़ी सवार को 4किलो 200 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ़्तार किया है। चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम
गस्त करते हुए नागपुर से अलीकां जा रहे थे तो नागपुर से करीब 1कि0मी0 अलीकां रोड के किनारे एक बौलैरो पिक अप खडी थी जिसमे एक व्यक्ति ड्राईवर सीट पर बैठा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर एक दम गाडी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति का पीछा कर काबू कर के शक के बिना पर पूछताछ की तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश कुमार उर्फ गिदू पुत्र फूलिया वासी कलोठा तहसील रतिया जिला फतेहाबाद बताया । जब पुलिस टीम ने पिकप गाड़ी की नियम अनुसार तलाशी ली तो कन्डक्टर सीट पर एक कट्टा प्लास्टिक रंग पीला जिसका मूँह धागा से बंधा हुआ रखा मिला । मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर नियम अनुसार तलाशी ली तो उसमे कचरा डोडा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment