Advertisement


 


फतेहाबाद सदर रतिया  पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त सहित युवक को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 20 अक्तूबर। जिला पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सतनाम सिंह निवासी कलोठा बताया है। थाना सदर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना सदर रतिया पुलिस की टीम एसआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव कलोठा में पीर बाबा दरगाह के पास मौजूद थी।



 इसी दौरान गांव हुकमावाली की तरफ से एक युवक हाथ में प्लास्टिक कट्टा लिए पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और एक मकान का गेट खोलकर अंदर जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे में से 4किलो 750 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.....

No comments:

Post a Comment