सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारियां साझा करने से बचे : डीएसपी शुक्रपाल
महिला महाविद्यालय रतिया में साइबर जागरूकता व महिला सुरक्षा को लेकर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित
फतेहाबाद/रतिया, 12 अक्तूबर। महिलाएं आज अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो रही है।
वे न केवल हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं बल्कि अन्याय के खिलाफ भी मजबूती के साथ खड़ी होकर समाज को नई दिशा दे रही है।
फतेहाबाद पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए छात्राएं बेझिझक होकर डॉयल 112 पर कॉल कर सकती हैं।
यह बात डीएसपी शुक्रपाल ने बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता राहगिरी कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रविन्द्र पुरी ने जिला पुलिस अधिकारियों का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया और पुलिस द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment