Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल थाना पुलिस ने डोडा पोस्त सहित दो स्कूटी सवार तस्कर को किया काबू, 


नशा तस्करों की खैर नहीं है।  गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वाले या तो नशा बेचना बंद करदो वरना शहर छोड़ दो SHO सादी राम,


सलाम खाकी न्यूज़ 




फतेहाबाद 19 सितम्बर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए जाखल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 8 किलो  डोडा पोस्त सहित दो स्कूटी सवार तस्कर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।




 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई सोहन सिंह की टीम एचसी कुलदीप सिंह,एचसी सुखदेव सिंह, नजदीक बस स्टेण्ड गाँव जाखल पर मौजुद थे और आने जाने वाले व्हीकलो की चैकिग कर रहे थे कि गाँव कासमपुर की तरफ से एक स्कुटी पर दो व्यक्ति  आते दिखाई दिये जो सामने खड़ी



 पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़ने लगे  दोनो नौजवान लडको को स्कुटी सहित काबू करके नाम पता पुछा तो स्कुटी चालक ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र पातीराम वासी अधीनी जिला इटावा (उतरप्रदेश) व पिछे बेठे युवक ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र सुभाष चन्द वासी अधीनी जिला इटावा



 (उतरप्रदेश) हाल प्लाट न0 514 सैक्टर 58 बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरियाणा बतलाया व स्कुटी चालक व पिछे बेठे लङके के बीच मे एक सफेद रंग का कट्टा प्लास्टीक   रखा हुआ था जिसके अंदर नियम अनुसार तलाशी लेने पर डोडा पोस्त बरामद हुआ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर, थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 








No comments:

Post a Comment