Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने सिधानी गांव में 4 लाख के सोने और चांदी के जेवरात व नकदी, चोरी मामले में दो आरोपियों को किया काबू


पंजाब के दो युवकों को वारदात मे प्रयोग बाइक सहित किया गिरफ्तार, कर कोर्ट मे पेश कर भेजे जेल


 सलाम खाकी न्यूज़




फतेहाबाद, 19 सितम्बर। थाना जाखल पुलिस ने चोरी मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपए अधिक के सोना चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गोपाल व कर्ण निवासी दिरबा जिला संगरुर (पंजाब) के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज जाएगा। इस संबंध मे जाखल थाना प्रबंधक




 एसआई शादी राम ने बताया कि बीते 17 सितम्बर को जगसीर निवासी गांव सिधानी ने अपने घर मे चोरी मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत कर्ता ने उक्त आरोपियों पर आरोप लगाया कि जब उनका सारा परिवार अपने कार्य के लिए घर से बाहर गए हुए थे। उसी दौरान उक्त आरोपी उनके घर से



 जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। इस पर शिकायत मिलने के बाद जाखल पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अहम सुराग जुटाकर चोरी के दोनों आरोपियों को गांव सिधानी बस अड्डा से वारदात मे प्रयोग बाइक सहित



 गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर पुछताछ व बरामदगी के लिए दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से 3 लाख रुपए के जेवरात व नगदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




No comments:

Post a Comment