नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रानिया पुलिस थाना ने 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस बारे रानियां पुलिस थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि बीते दिवस नशे के कारण दो युवकों की मौत होने के बाद उनके परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता चंदन पुत्र श्रीनिवास वार्ड नंबर 11 ने पुलिस को बताया कि उसके राजकुमार की मौत नशे के कारण हुई है जोकि दीपक नहरुला निवासी वार्ड नंबर 4, जोगिंदर निवासी सुलतानपुरिया रोड रानियां व सरोज वार्ड नंबर 13 निवासी रानियां से नशे की खरीदारी करता था। जिसकी वजह से उसके भाई की अकाल मौत हुई है। इसी प्रकार सुखदेव सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 हिम्मतपुरा मोहल्ला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि सुखवंत कौर वार्ड नंबर 7 रानियां, राजू सब्जी वाला निवासी सुलतानपुरिया रोड रानियां, प्रेम सिंह निवासी सुल्तानपुर रोड रानियां, सुनील निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां, दुर्गेश निवासी सुलतानपुरिया रोड रानियां अलावा राहुल निवासी सुल्तानपुरिया रोड रानिया जोकि नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करते हैं।
सुखदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों से संपर्क करके कई बार समझाया बुझाया लेकिन नहीं माने। जिसके कारण उसके भाई की मौत हो गई है। थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए राजेंद्र सिंह उप निरीक्षक व जागर सिंह सहायक उप निरीक्षक पर आधारित टीम ने छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे से लिप्त लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर न्यायालय में पेश किया |
No comments:
Post a Comment