बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी : डीएसपी चन्द्रपाल कार्यक्रम
में जिला पुलिस व बैंक अधिकारियों ने साइबर जागरूकता को लेकर लोगों को किया जागरूक
राहगिरी के दौरान स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए
फतेहाबाद, 7 सितम्बर। पुलिस विभाग द्वारा एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार सुबह मॉडल टाऊन स्थित पपीहा पार्क में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइबर जागरूकता थीम पर आधारित इस राहगिरी कार्यक्रम में जिला पुलिस के साइबर विशेषज्ञों द्वारा जहां लोगों को बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के तरीके व वित्तीय लेन-देन करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया वहीं साइबर अपराध का शिकार होने पर किस प्रकार पुलिस सहायता लीजाए और क्या-क्या कदम उठाए जाए, इसको लेकर भी जानकारी दी गई। राहगिरी कार्यक्रम को लेकर डीएसपी
चन्द्रपाल की अगुवाई में हिसार रोड स्थित पुलिस लाइन से पपीहा पार्क तक साइकिल रैली भी निकाली गई। रैली के माध्यम से भी लोगों को साइबर जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके अलावा राहगिरी के दौरान अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया व विभिन्न खेलों में भी भाग लिया।
पपीहा पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम को संबोधित करते डीएसपी चन्द्रपाल ने कहा कि आज के दौर में हर काम इंटरनेट पर निर्भर होकर रह गया है। तमाम तरह के वित्तीय लेन-देन मोबाइल के माध्यम से हो रहे हैं। जैसे-जैसे वित्तीय लेन-देन को लेकर मोबाइल व इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ी है वैसे-वैसे साइबर ठगी की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इंटरनेट का उपयोग करते समय साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी की कमी के कारण लोग ऐसे अपराधों का शिकार हो रहे है। साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। साइबर अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए पैसा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। ऐसे में हम जागरूक रहकर ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक से आए डिप्टी मनैजर राहुल गिल्होत्रा ने ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करते समय व एटीएम से पैस निकालते समय हमेशा सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अपना ओटीपी व पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। एटीएम का प्रयोग करते समय वहां खड़े किसी व्यक्ति की सहायता लेने से बचे। जिला पुलिस अधिकारियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी या अपने साथ साइबर क्राइम होने की स्थिति में जारी किए गए नए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया कि किसी प्रकार इस नंबर पर कॉल कर पीडि़त व्यक्ति सहायता मांग सकता है। इसके अलावा फतेहाबाद में खुले साइबर थाने में या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान रस्साकशी मे धारणिया प्रथम तथा भीवा बस्ती दुसरे नम्बर पर रही वही चमच रेस मे भोड़िया खेड़ा जबकि शेकरेश गेम मे सांस्कृतिक मांडल सिनीयर सकैंडरी स्कूल फतेहाबाद ने बाजी मारी। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संस्थाओं, सीएलजी गु्रप सदस्यों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर देव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रधान अनिल गोयल के नेतृत्व में मेडिकल कैम्प काआयोजन कर लोगों की बीपी व शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। कार्यक्रम का मंच सचांलन डीएमडी स्टोर मालिक राजेश मोंगा ने किया। इस अवसर डीएसपी शुक्रपाल, डीएसपी जुगल किशोर, साईबर थाना प्रबंधक रुपेश चौधरी, सदर रतिया प्रबंधक देवेन्द्र नैन, यातायात प्रबंधक अनूप सिहं, सीएलजी अध्यक्ष सतंलाल
जांगू, आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारंग, हाकी कौच राजबाला, खेल अधिकारी शिक्षा विभाग अनूप सिहं, सुखदेव कालापिला, अर्जुन सिहं, चन्द्र महता, राजेन्द्र सिहं शर्मा, प्रताप सिहं, सुनीता प्रजापत, सचिन बिशनोई, मगंत राम व स्कूली बच्चों के साथ अनेक समाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment