Advertisement

नशे की दलदल में फंसा रानियां, 2 नवयुवक चढ़े मौत की भेंट, शहर में लगा कई जगह जाम

नशे की दलदल में फंसा रानियां, 2 नवयुवक चढ़े मौत की भेंट, शहर में लगा कई जगह जाम



नशे पर अंकुश लगाने के लिए भले ही पुलिस प्रशासन लंबे चौड़े दावे कर रहा है मगर रानियां क्षेत्र में नशे का कारोबार कम होने की बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ते नशे के चलते आए दिन नवयुवक मौत की भेंट चढ़ रहे हैं। मगर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी नशे पर शिकंजा कसने का लंबा चौड़ा दावा करते नहीं थक रहे हैं। रानिया शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में नशे का कारोबार इस कदर बढ़ चुका है कि उन्हें न तो पुलिस प्रशासन का डर है और ना ही कोर्ट कचहरी का भय है। रानिया शहर में शुक्रवार को एक साथ दो नव युवकों की मौत हो चुकी है। प्रथम 24 वर्षीय नवयुवक गोबिंद उर्फ बिंदु पुत्र हरबंस निवासी वार्ड नंबर 8 की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है जिसे शहर से बाहर फिरोजाबाद रोड पर एक नहर के नजदीक मृत अवस्था में पाया है वहीं दूसरे नवयुवक की मौत शहर की अनाज मंडी के बीच बने शेड के नीचे हुई है जिसकी पहचान राजकुमार पुत्र श्री निवास निवासी यूपी हाल निवासी वार्ड नंबर 11 की मौत हुई है जिसे लेकर शहर में सनसनी फैल गई तथा पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मृतक हरबंस सिंह के छह बेटे हैं खुद की मौत कई साल पहले हो चुकी है। इसके बाद उसके छोटे बेटे राजू उम्र 18 वर्ष की मौत नशे की ओवरडोज से कुछ समय पहले ही हुई है। उस दौरान भी शहर में प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन नारेबाजी की गई लेकिन पुलिस के दावे कुछ ही समय बाद हवा में उड़ गए। राजकुमार की मौत अनाज मंडी में ओवरडोज नशा लेने से हुई है जिसकी शिकायत उसके भाई चंदन ने दर्ज करवाई है। इसी प्रकार थाना रानियां के अंतर्गत आने वाले गांव सादेवाला व नकौड़ा में नवयुवकों की मौत भी नशे के कारण हुई इससे पहले रानियां में नशे के कारण कई नव युवकों की मौत नशे के कारण हो चुकी है। हर बार पुलिस नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने का दावा करती रही है। लेकिन नशे के कारोबारियों का धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड नंबर आठ के बलविंदर की मौत हो जाने के उपरांत पूरे मोहल्ला के लोगों ने शहर वासियों को एकत्रित करके पीएनबी चौक व सुलतानपुरिया मार्ग पर जाम लगा कर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर में जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बनवारी लाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई दिया। जाम की स्थिति बढ़ते देख थाना प्रभारी बनवारी लाल ने वीरेंद्र सिंह डीएसपी ऐलनाबाद को सूचित किया जिसके उपरांत वे मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि नशा के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद लगभग 3 बजे प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया।

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment