*हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम ने करी नशा तशकरों पर लगातार बड़ी कारवाही*
*2 बाइक सवार युवकों को 40 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार*
*पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह व संदीप सिंह पुत्र भजनलाल निवासी रत्ताखेड़ा के रूप में हुई*
*दोनो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की शुरू*
*जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुरेन्द्रा ने बताया के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा की टीम नशा तशकरों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं,*
*नशा तशकरों को किसी भी सूरत में नही बक्शा जा रहा है*
*हमारी टीम के सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में रतिया में गश्त कर रही थी तभी रत्ताखेड़ा के पास सामने से आ रहे 2 बाइक सवार युवक टीम को देखकर बाइक वापिस मोड़कर भागने लगे*
*हमारी टीम ने शक के तहत पीछा करते हुए ततपर कारवाही करते हुए दोनो युवकों को धरदबोच लिया जिनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई*
*हेरोइन की बाजारी कीमत हजारों में आंकी गई है, दोनो के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।*
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment