Advertisement


 


*अपराधिक पृष्ठभूमि के तीसरे आरोपी की अवैध संपत्ति पर चला पलवल पुलिस एवं जिला प्रशासन का बुलडोजर*


 *अवैध शराब तस्करी के साथ-साथ  हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट के करीब एक दर्जन संगीन मामलों में लिप्त आरोपी कपिल  द्वारा अवैध तरीके से की गई कमाई से बनाए गए लक्की ढाबा व दुकान को पलवल पुलिस और जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर उसके काले साम्राज्य का किया अंत*



*आरोपी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के बारे में जिला पुलिस प्रशासन को दे सूचना, जिला पुलिस करेगी पुरस्कृत*



डीएसपी पलवल श्री विजय पाल सिंह ने बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी, एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज पलवल पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमला, अवैध शराब तस्करी के 11 वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी कपिल पुत्र मामचंद निवासी



 लालवा थाना सदर पलवल द्वारा इन अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके गांव लालवा की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए लक्की ढाबा जो अवैध शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ था व दुकान को ध्वस्त किया है।आरोपी कपिल पर वर्ष 2010 के हत्या एवं मारपीट के दो अलग-अलग मामले, वर्ष 2012 का एक मारपीट मामला, 2016 का एक जानलेवा हमला मामला, 2018 के दो शराब के अलग-अलग मामले 2019 के दो शराब के अलग-अलग मामले तथा  वर्ष 2020-2021-2022 मे एक-एक शराब तस्करी का मामला पंजीबद्ध है।  आरोपी कपिल कई बार जेल की हवा खा चुका था। आज पलवल पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कपिल द्वारा अवैध तरीके से बनाया गया ढाबा एवं दुकान को ध्वस्त करके अपराधी कपिल के काले साम्राज्य को खत्म किया गया है।



तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री जीवन दास नायब तहसीलदार पलवल, जिला नगर योजनाकार श्री देवेंद्र सिंह के अलावा डीएसपी पलवल श्री विजय पाल सिंह, एसएचओ सदर पलवल निरीक्षक कैलाश चंद्र, महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक सुशीला देवी  सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।  जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 






.....

No comments:

Post a Comment