दि० 09.08.2022 को श०मं०पा० राजकीय स्नातको० महिला महाविद्यालय, मेरठ की एन०सी०सी० इकाई द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की वर्षगाँठ पर आनलाइन आयोजन कर घटना से जुड़े शहीदों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य और मेरठ जनपद नोडल अधिकारी आज़ादी का अमृत महोत्सव की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन व्याख्यान और परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें डा. पूनम भंडारी, डा. मनीषा भूषण, डा. शालिनी सिंह, डा. शाहिदा परवीन और एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रो. (डा.) अंजू सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कैडेट्स को सम्बोधित किया और कहा कि हमें आज़ादी के संघर्ष के हर शहीद के बलिदान को याद करते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजित करना है।
एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने काकोरी घटना का विस्तृत इतिहास कैडेटस को बताते हुए घटना में शामिल शहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, असफ़ाक उल्लाह खाँ, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह के योगदान और उनकी रचनाओं ‘ मेरा रंग दे बसंती चोला’ व ‘ वंदे मातरम्’ से परिचित कराया और राजेंद्र नाथ लाहिरी के शब्दों ‘ यदि यह सच है कि इतिहास पलटा खाया करता है तो मैं समझता हूँ, हमारी मृत्यु व्यर्थ नहीं जाएगी’ से परिचित कराया।
परिचर्चा में काकोरी घटना का नामकरण ‘काकोरी कांड’ से ‘ काकोरी ट्रेन एक्शन’ करने पर भी चर्चा की गई। ऑनलाइन कार्यक्रम में ३० कैडेटस ने प्रतिभागिता की। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी और आज़ादी के अमृत महोत्सव की महाविद्यालय सहायक नोडल अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा० )लता कुमार ने किया।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment