Advertisement


 


फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने बिजली लोहा एगंल चोरी मामले मे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा समान बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 23 अगस्त। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान अलीपुर बरोटा निवासी नरेश व बीरुराम के रुप मे हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी शुदा लाईन टावर के स्पेयर चैनल बरामद कर उन्हें कोर्ट मे पेश किया जाएगा। इस संबंध मे अरुण कुमार जेई सब डिविजनल रतिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि उपमण्डल अधिकारी अर्दशहरी रतिया के अतंगर्त गांव बरोट से



 बिंजालाम्बा के बीच 15 लाईन टावर के स्पेयर चैनल चोरी हो गये है। इस एचसी सत्यावान ने कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे उक्त दोनों आरोपियों को गांव अलीपुर बरोटा से गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके कब्जे से चोरीशुदा लाईन टावर के स्पेयर चैनल बरामद कर लिए है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




,,

No comments:

Post a Comment