सीआईए नरवाना की टीम द्वारा नशा तस्करों पर एक और बड़ी कारवाई ।
1 किलो 406 ग्राम अफीम सहित बाइक सवार नशा तस्कर काबू ।
जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने नशा तस्करों पर एक और बड़ी कारवाई करते हुए घसो कलां गांव से बाइक सवार एक नशा तस्कर को 1 किलो 406 ग्राम अफीम सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान हर्ष बेनीवाल पुत्र हरचंदी बेनीवाल वासी F 350, SGM नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है।
सीआईए नरवाना की एक टीम ASI रमेश के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध घसो खुर्द से घसो कलां की तरफ जा रहे थे की घसो कलां बस स्टैंड के नजदीक सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि हर्ष बेनीवाल वासी फरीदाबाद जो अफीम बेचने का काम करता है इस समय अफीम लेकर होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर घसो कलां में रजवाहा पुल के नजदीक आने वाला है । सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मौका का रवाना हुए जो झील रोड घसो कलां में रजवाहा के नजदीक पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति होंडा शाइन बाइक नंबर HR 21H 5456 पर खड़ा दिखाई दिया जो अपने दाहिने कंधा पर काले रंग का छोटा बैग लटकाए हुए था जो सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को बाइक सहित काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री हनुमान सिंह एसडीओ DHBVNL उचाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के पास लिए काले बैग की तलाशी ली तो बैग से सफेद पारदर्शी लिफाफा में 1 किलो 406 ग्राम अफीम बरामद हुई ।
जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 293 दिनांक 05/8/2022 धारा 17/61/85 NDPS एक्ट थाना उचाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment