संगरूर पुलिस ने 9 स्थानीय पत्रकारों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसएसपी संगरूर मंदीप सिद्धू ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में उक्त 9 पत्रकार किसी भी छोटी-मोटी घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश करते थे और फिर उक्त पत्रकार थाने पहुंचकर निचले स्तर पर दबाव बनाने लगे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह भी पता चला है कि उक्त पत्रकार कुछ पुलिस अधिकारियों और संबंधित विपक्षी दलों को ब्लैकमेल करते थे ताकि उनसे जबरन वसूली की जा सके, इस उद्देश्य से कि वे हमेशा अपनी इच्छा के अनुसार समाचार रिपोर्ट करें।
एसएसपी ने दावा किया कि कभी-कभी निम्न श्रेणी के पुलिस अधिकारी भी लापरवाही के लिए कार्रवाई के डर से उक्त पत्रकारों के शिकार हो जाते हैं। यहां तक कि दूसरे विभागों के कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी उनके नियमित/मासिक शिकार हुआ करते थे। पुलिस प्रमुख ने बताया कि उक्त पत्रकारों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद उनके पास से फर्जी कार्ड व मीडिया कार्ड समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें अपनी "नापाक" गतिविधियों के बारे में आम जनता से लगातार फोन आ रहे थे।
पत्रकार गिरफ्तार लिस्ट
1)कुलदीप सगु
2)लवप्रीत सिंह धंड्रा
3)राकेश कुमार गग्गी
4) गुरदीप सिंह
5) हरदेव सिंह @ शम्मी
6) उपविंदर एस तनेजा
7) रविंदर @ रवि टिब्बा
8) अब्दुल गफ्फारी
9) बलदेव सिंह जानुहा
No comments:
Post a Comment