Advertisement


 

फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सुलझाये चोरी के दो मामले


सलाम खाकी न्यूज़ 

पतेहाबाद, 30 अगस्त। शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत हुडा पुलिस चौकी टीम ने चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे क व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान मिर्चु निवासी अशोक नगर फतेहाबाद के तौर पर हुई है। पकड़े गये चोरी के मामले मे आरोपी से 7700/-रुपये बरामद किए है। हुडा पुलिस चौकी




 इंचार्ज एएसआई कपील देव टीम ने कार्यवाही करते हुए अशोक नगर फतेहाबाद से घर से चोरी मामले मे आरोपी मिर्चु को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा नगदी बरामद कर ली है। आरोपी के पुछताछ पर उसके पुरानी काठ मण्डी शहर फतेहाबाद मे बीघड़ रोड़ घर से जेवरात, नगदी आदि बगैरा चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




....

No comments:

Post a Comment