Advertisement


 फतेहाबाद कुलां पुलिस चौकी टीम ने प्रतिबंधित नशीली गोलियां सहित एक व्यक्ति को किया काबू।


सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद 29 अगस्त पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार मेडिकल नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए। सदर थाना टोहाना के अन्तर्गत कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 665 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है। 



चौकी इंचार्ज एएसआई करनैल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम गांव नन्हेडी से घासवा रोड पर मौजुद थे कि गांव घासवा  की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस टीम को देखकर एक दम घबराकर  वापिस मुङकर  तेज-2  कदमो से चलने लगा पुलिस ने उक्त व्यक्ति को रुकवाकर वापिस मुड़ने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। शक होने पर पुलिस टीम ने नियम अनुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद हुई।



 पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछा तो पकड़े गए आरोपी की पहचान प्यारा सिह पुत्र पिरथी सिंह  नीवासी नन्हेडी बतलाया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





......

No comments:

Post a Comment