Advertisement

सीआईए ने सुलझाई चोरी की 2 वारदात, 4 आरोपी गिरफ्तार

 


पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा से चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बतलाया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजकुमार पुत्र विशंभर दास निवासी खैरेकां ,सुरेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तेजा ढाणी व मोनू पुत्र कैलाश निवासी माधोसिंघाना जिला सिरसा के रूप में हुई है |



सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बीते दिनों डिंग व थाना शहर सिरसा क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उन्होंने बताया कि सीआईए सिरस पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर उनकी निशानदेही पर 80 किलोग्राम लोहा व चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद किया गय है। 



उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देते है सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमा ने बताया कि पकड़े गए आरोपिय को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।



No comments:

Post a Comment