कैराना। शनिवार की शाम आगामी ईद उल अजहा व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीआईजी सहारनपुर रेंज कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाजारों में फुट पेट्रोलिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गणमान्य लोगों से त्यौहारो को शांति पूर्वक मनाई जाने की अपील की। आगामी 10 जुलाई को ईद उल अजहा का त्यौहार व 14 जुलाई से 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा निकाली जानी हैं। वहीं संवेदनशील की श्रेणी में शामिल कैराना पर शासन प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई हैं। त्यौहारों के मद्देनजर शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे सहारनपुर रेंज के डीआईजी सुधीर कुमार कैराना कोतवाली में पहुंचे। जहां पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ गोपनीय मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही ईद उल अजहा के त्यौहार पर साफ सफाई में विद्युत सप्लाई की पूर्णता व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं व कांवड़ मार्ग के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों से वार्ता करने के बाद डीआईजी सीधे कैराना बाजारों की सड़कों पर निकल पड़े। जहां पर फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं परखी। इस दौरान डीआईजी ने गणमान्य लोगों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाएं जाने की अपील की। डीआईजी ने कहा कि कैराना में पूर्व की तरह माहौल शांतिपूर्वक बना हुआ हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
माहौल खराब करने वाले किसी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएंगी। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों समुदाय के धर्मगुरु व गणमान्य लोगों के साथ वार्ता कर पूर्व की भांति शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर एसएसपी अभिषेक, एडिशनल एसपी ओपी सिंह, एडीएम संतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहें।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment