Advertisement

आदमपुर टीम ने पांच मोटरसाइकिल सहित आरोपी किए गिरफ्तार


*मोटरसाइकिल चोरी के पुराने मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा 5 मोटरसाइकिल बरामद

      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल चोरी के लंबित मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार ने फ्रांसी हाल इंद्रा कॉलोनी आदमपुर निवासी निखिल और इंद्रा कॉलोनी निवासी आशाराम को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 390 दिनाक 23.10.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा 5 मोटरसाइकिल बरामद की है। 

     निरीक्षक प्रहलाद राय ने बताया कि थाना आदमपुर में खारिया ढोबी निवासी सुधीर कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल पॉलिटेक्निक कॉलेज आदमपुर से चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया। 

      आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल सिरसा, बेगू रोड से, दूसरा जाखोड़ खेड़ा रेलवे स्टेशन से , 2 मोटरसाइकिल आदमपुर शहर से और एक मोटर साइकिल हिसार शहर से चोरी किया था। आरोपी शराब और गांजा का नशा करते है। उसकी पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चुराए थे। और किसी जरूरतमंद को ठीक कीमत पर बेचने की फिराक में थे। दोनो आरोपी पहले साथ हिसार में किराए के घर में रहते थे अब निखिल इंद्रा कॉलोनी आदमपुर में किराए के मकान में रहता है। पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आदमपुर से 5 मोटरसाइकिल बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment