Advertisement


 


फतेहाबाद पुलिस ने 500 ग्राम अफीम सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट मे पेश कर भेजे जाएगें जेल, 


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 28 जुलाई। नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी रखते हुए फतेहाबाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को 500 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अमरजीत निवासी जल्लोपुर व सोहन राम निवासी अलीका बताया है। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इन्हें  न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम एएसआई गुरप्रीत के नेतृत्व में गश्त के दौरान माडल टाउन रतिया से लोहारी चौकं रतिया की तरफ जा रही थी। टीम जब लोहारी चौकं के पास पहुंची तो एक्सचैंज रतिया की ओर से आ रहे युवक सामने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने शक के आधार पर कार्यवाही करते हुए काबू कर




 उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम यह हेरोइन हंसराज निवासी अलींका से खरीद कर लाये हैं। पुलिस ने सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment