Advertisement


 

*जाखल पुलिस ने हेरोइन सहित बाईक सवार दो तस्करों को किया काबू।*


*नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा एसआई सादीराम* 

 सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद 2 जुलाई नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार एसआई सादीराम के नेतृत्व में जाखल पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन सहित दो बाइक सवार युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जाखल थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम कड़ैल चौक जाखल मण्ड़ी में वाहन चेकिंग कर रहे थे तो दो 



 लङके मोटर साईकिल पर सवार होकर गाँव कड़ैल की तरफ से आते दिखाई दिये जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर घबराकर अपने मोटरसाईकिस को पीछे मोड़ने लगे तो मोटरसाईकिल हड़बड़ाहट में बंद हो गया। पुलिस को शक होने पर दोनो युवकों को वापिस मुड़ने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। 




पुलिस ने जब नियम अनुसार तलाशी ली तो उनके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनो ने अपनी पहचान,  मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम रितिक पुत्र तेजभान वासी धानक बस्ती जाखल, व मोटर साईकिल के पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र पारस नाथ वासी नई अनाज मण्डी ईन्द्रा बस्ती सुनाम जिला संगरुर पंजाब बतलाया  पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






No comments:

Post a Comment