Advertisement


 

*पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की अपराध गोष्टी*


*पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश प्रभावी ढंग से कार्य कर अपराधों पर अकुंश लगाएं : एसपी सुरेन्द्र सिहं भोरिया*,


*सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 7 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने वीरवार को लघु सचिवायल स्थित बैठक कक्ष मे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्टी की।




 बैठक मे जिले के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी व थाना प्रभारियों सहित काफी सख्यां मे पुलिस कार्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनका निपटारा किया जाए।



 महिला विरुद होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए स्कूल व कॉलेजों के आसपास ज्यादा से ज्यादा गस्त की जाए तथा स्कूल एवं कालेजों में छात्रों तथा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप महिलाओं के अधिकारों एवं साइबर अपराध बारे जागृत किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब भी कोई परिवादी थाना चौकी में अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसके साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करें। अपराधियों को सजा मिले आने वाला व्यक्ति पुलिस से उम्मीद लेकर आता है पहले उसकी पूरी समस्या को सुने फिर उसको न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए।



 इससे लोगों में पुलिस के प्रति ओर विश्वास बढ़ेगा। थाना चौकी में लंबित परीवादों का समय रहते निपटारा किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को कहा कि क्षेत्र में चोरी की वारदाते न हो इसके लिए सायं कालिन व रात्रि गस्त को ओर बढ़ाकर प्रभावी ढंग से करें। अप्राकृतिक प्रवृत्ति वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर खोलें ताकि आते जाते पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख सकें तथा समाज में पता चल सके कि अपराध करने वाले पर किस प्रकार से नजर रखी जाती है। दो गुटों के मध्य पुरानी रंजिश के कारण चल रहे विवादों को शांति समिति की सहायता से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि जिले मे सभी पीओ, बेलजंपर तथा मोस्ट वांटेड अराधियों को गिरफ्तार कर उनको जेल मे डालने का काम करें। नशीली वस्तुओं के कारोबार में सम्मिलित लोगों की संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही पर जोर दिया जाए।



 सीएम विंडो हर समय पोर्टल पर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटा जाए। थाना क्षेत्रमें होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन




 चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में डीएसपी सुभाष चन्द्र, अजायब सिहं, चन्द्रपाल, शाकिर हुसैन, शुक्रपाल, डा. कविता, एसपी रिडर जयसिहं, हैड क्लर्क अशोक कुमार सहित काफी सख्यां मे पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






......


No comments:

Post a Comment