Advertisement


 


*लाखों रुपए के 4 टन लोहा सरिया चोरी मामले में तीन आरोपियों को AVT हथीन स्टाफ ने दबोचा*


*आरोपियों से करीब 3 लाख रुपए की कीमत की कीमत का चोरी किया गया 4 टन सरिया एवं वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद, पेश अदालत कर भेजे जेल की सलाखों के पीछे* 


सलाम खाकी न्यूज़ 

पलवल 1 जुलाई 

एवीटी स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि हथीन थाना अंतर्गत निर्माणाधीन डीएनडी हाईवे पर स्कियोरिटी सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश ने दिनांक 30 जून 2022 को अपनी थाना हथीन में शिकायत दर्ज कराई है कि नंगला असरोई, जिला इटावा (यूपी) निवासी ठेकेदार द्रोण पुत्र ज्ञान सिंह उन्नतीस जून की रात को ट्रैकटर-ट्राली में गांव की साइट से चार टन लोहा सरिया को चोरी कर ले जा रहा था। जिसको उनकी स्कियोरिटी ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया।



आगे जानकारी देते हुए प्रभारी AVT ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा दिए गए प्रभावी दिशानिर्देश अनुरूप कार्य करते हुए स्टॉफ मे तैनात हेड कांस्टेबल रुकमुद्दीन/ जांच अधिकारी ने गहनता से जांच की गई।



 गहन पूछताछ व *आरोपी द्रोण की निशानदेही पर वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी आबीद पुत्र दिनू निवासी उल्हटा का नंगला, जिला नूंह व साहिल पुत्र रणवीर सिंह निवासी जीता खेड़ली (हथीन) गांव* को भी मात्र चौबीस घंटे के अंदर गिरफतार कर लिया गया।




 आरोपियों के कबजे से ट्रैकटर-ट्राली व चोरी किए हुए चार टन लोहा सरिया को भी बरामद कर लिया गया। चोरीशुदा लोहा सरिया की किमत तीन लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





......

No comments:

Post a Comment