पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पड़ाव चोक हिसार पुलिस ने विकास नगर हिसार से एक कार सवार युवक को 24 ग्राम 82 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित काबू किया है।
चौकी प्रभारी एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर विकास नगर हिसार से नाकाबंदी कर एक कार सवार युवक को काबू किया। नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम लाडवी निवासी सुनील बताया। नियमनुसार कार्यकारी अभियन्ता (सिविल) जी.जे.यू की मोजुदगी में कार की तलाशी लेने पर कार के डैश बोर्ड से एक पॉलिथिन की थैली से 24 ग्राम 82 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्ठा व गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर सुनील कुमार के खिलाफ थाना शहर हिसार में सुनील के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment