जिला सिरसा A N C ऐलनाबाद की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो लड़को के कब्जा से 12 KG डोडा पोस्त पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसपाल उर्फ पाला व इकवाल उर्फ सोनू वासी नजदीक सरकारी स्कूल करीवाला के रूप में हुई है।
एन्टी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के इंचार्ज SI रामकुमार के नेतृत्व में एक टीम जिसमें ASI अनिल कुमार मय मुलाजमान के बराये गस्त पडताल ढाणी नीम वाली मे मौजूद थे जहाँ पर दो नौजवान लड़को को मोटर साइकिल व कट्टा प्लास्टिक सहित काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो आरोपी जसपाल उर्फ पाला पुत्र साधा सिंह व इकबाल उर्फ सोनू पुत्र साधा सिंह बासी नजदीक सरकारी स्कूल करीवाला उपरोक्त के कब्जा से 12 kg डोडा पोस्त बरामद हुई
जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 28/07/2022 धारा 15/61/85 NDPS Act थाना रानियां दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment