आज दिनाक 25.06.2022 अधिकारी मेस, पुलिस लाइन हिसार में पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ठ आईपीएस , ASP/UT कुमारी प्रबिना पी,आईपीएस सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रबंधकों के साथ जिला हिसार के सीएम विंडो पोर्टल एमिनेंट पर्सन के साथ मीटिंग की।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने मीटिंग में आए सभी एमिनेंट पर्सन्स का स्वागत किया और कहा कि सीएम विंडो की निगरानी और शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस विभाग के साथ सरकार की तरफ से जिले एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए गए हैं जो कि पुलिस विभाग के साथ सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटान करते है। पुलिस के पास जब भी सीएम विंडो पोर्टल पर कोई शिकायत आती है तो शिकायतकर्ता की संतुष्टि होने के बाद ही शिकायत का निपटान करने के लिए एमिनेंट पर्सन अपनी सहमति देता है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबधको को एमिनेंट पर्सन्स के साथ मिलकर सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की सुनवाई और उनका तय समय सीमा के अंदर निपटान करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय के सुझाव पर निगरानी समिति अध्यक्ष प्रोफेसर मनदीप मलिक व सभी एमिनेंट पर्सन्स ने मिलकर सप्ताह में दो दिन सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निपटान के लिए संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी कार्यालय या पुलिस थाना में आकर, दी गई शिकायत पर आगामी कार्रवाई में शामिल होने पर सहमति दी। साथ ही संबंधित कार्यालय और पुलिस थाना में शिकायतकर्ता को भी बुलाया जाएगा। ताकि उसे बार बार कार्यालय या फिर थाना के चक्कर न लगाने पड़े और उसकी शिकायत का उचित समाधान किया जा सके। अगर पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता बार बार बुलाने पर भी दिए गए समय पर नहीं पहुंचता तो उसकी शिकायत को झूठा करार दिया जायेगा।
आज की इस मीटिंग में एमिनेंट पर्सन सोमबीर श्योराण, अनिल मल्हान, शुशील कौशिक, पवन जैन , राजेश , घनश्याम, विक्रम सहारण, प्रवीन जैन, मोहन लाल, दिलदार पूनिया, सुभाष कोहाड़, रामोतार धारीवाल,सुनील वर्मा, रामचंद्र गुप्ता, कपूर सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment