Advertisement

एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने देर रात किया कोतवाली का औचक निरीक्षण।


कैराना। एएसपी शामली ओपी सिंह ने देर रात अचानक से कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।‌कोतवाली में पहुंच कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपनी कुशल कार्यशाली से जाने जाने वाले तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक शामली ओपी सिंह जनपद के माहौल को लेकर सक्रिय रहते हैं

जिसको लेकर सोंमवार की रात्रि को उन्होंने अचानक से कोतवाली पुलिस का निरिक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कोतवाली ओफिस, कम्प्यूटर कक्ष, भोजनालय वह अभिलेखों के रख रखाव का निरिक्षण किया।साथ ही कोतवाली की सफाई व्यवस्था को भी परखा।

उन्होंने वांछित वारंटी के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तारी के अमल में लाय जाने व कोतवाली में आने वाले पिंडितों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment