Advertisement

*लैपटॉप चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।*



*लैपटॉप चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।*
    
थाना बरवाला पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले में भूना फतेहाबाद निवासी संदीप को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 599 दिनाक 08.06.2022 में गिरफ्तार किया गया है। थाना बरवाला में गांव बालक निवासी जयबीर सिंह ने अनोने घर से लैपटॉप चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। अभियोग में चोरी शुदा लैपटॉप पहले ही बरामद किया जा चुका है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment