सोच बदलने पर ही व्यक्ति नशे से छुटकारा पा सकता है : एसपी सुरेन्द्र सिहं भोरिया
पुलिस 12 जून से 26 जून तक गांव/कस्बों मे लोगों को नशे से बचाने के लिए कर रही जागरुक,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 22 जून। जिला पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसमे नशा तस्करों को पकड़ने व नशे से बचाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
एसपी सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि नशा या बुरी आदत यह एक मानसिक रोग है इसके लिए सोच बदलने की जरूरत है सोच बदलने पर ही व्यक्ति नशे से छुटकारा पा सकता है। क्योंकि नशे के कारण बहुत से घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं और इसे लेकर अक्सर घर में कलह होती है। नशे की दलदल में फंसे लोग घर परिवार की बर्बादी का कारण बनते हैं कई लोगों की तो नशे के कारण मौत तक हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपके परिवार का सदस्य संबंधी नशे की गिरफ्त मे है तो जिला पुलिस द्वारा बनाई गई नशा मुक्ति टीम उस मरीज की पहले काउसलिंग की जाएगी फिर उसे दवाइयां दिलवाई जाएगी। जरुरत पड़ने पर उसे नशा मुक्ति केन्द्र मे दाखिल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से खेल कूद व योगा करने से सोच में परिवर्तन आता है। हमें जीवन में इन चीजों को नियमित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने जनवरी से अब तक 118 मामले दर्ज कर 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इस विशेष अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा फतेहाबाद पुलिस नशे बारे में सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नंबर 8814011755 जारी किया हुआ है जिस नंबर पर आप नशीले पदार्थों की खरीद फरोत करने वाले बारे में सूचना दे सकते हैं।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment