उत्तराखंड में स्पेशल टास्क फोर्स का एसएसपी श्री अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में जलवा है बरकरार। प्रदेश के कई नामी गिरामी बदमाशों समेत बाहुबलियों को धूल चटाने वाली स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एक बार फिर अपनी मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नया मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का ही जहां हत्या, व हत्या के प्रयास का मुलजिम दस हजार के इनामी मोनू ख़ान को उत्तराखंड S T F ने बदायूं उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर, जनपद बदायूं से पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। देर रात चले अभियान में S O G बदायूं और उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊं टीम शामिल रही पकड़ा गया आरोपी जनपद उधम सिंह नगर में हत्या के प्रयास के बाद से एक मुकदमे में फरार चल रहा था। गौर तलब है की उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स टीम इन दिनों अपराधियों के खिलाफ़ काफ़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment