रोड जाम की बजाय कानूनी तरीके से अपनी बात रखें लोग : एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जिलावासियों से अपनी समस्याओं को लेकर रोड जाम न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा अपनी बात सरकार व अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए रोड जाम करना गलत है। रोड जाम के कारण अन्य लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है वहीं जरूरी काम के लिए निकले लोगों के रोड जाम में फंसने से उनके काम प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा
कि सरकार व अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए रास्ते हैं। रोड जाम करने की बजाय लोग पहले कानूनी तरीके से उन रास्तों पर चलें। अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं और सरकार व जनता के बीच एक कड़ी का काम करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है लेकिन कुछ लोग कानून को हाथों में लेकर सड़कों को अवरूद्ध कर देते हैं, जोकि सरासर गलत है। कानून हाथ में लेने वाले ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गत दिवस टोहाना के गांव समैण और गांव जाण्डली खुर्द में रोड जाम करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment