Advertisement


 

शहर फतेहाबाद पुलिस ने तार चोरी मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 11 मई। शहर फतेहाबाद पुलिस ने तार चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए तार चोरी करने व चोरी का समान रखने के आरोप मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान साहिल व मनोज निवासी भाटिया कलोनी फतेहाबाद के तौर पर हुई है।



 पुलिस ने मनोज को चोरी का समान रखने के आरोप मे जबकि साहिल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कल दोनों आरोपियों को कार्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है। इस मामले मे भोड़िया खेड़ा निवासी सुरेन्द्र कुमार ने तार चोरी बारे शहर फतेहाबाद मे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था की जगजीवन पुरा मे उसका



 निर्माणाधीन मकान से कोई अज्ञात व्यक्ति बिजली की तार चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा तार व नगदी बरामद की है।   



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट







No comments:

Post a Comment