Advertisement


 


फतेहाबाद कुलां पुलिस चौकी टीम ने  7.88 ग्राम समैक सहित एक महिला को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 11 मई। नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए कुलां पुलिस चौकी टीम ने समैक रखने के आरोप मे एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला गांव नन्हेडी की रहने वाली है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। कुलां पुलिस चौकी टीम गश्त के दौरान नन्हेडी धारसुल रोड पर मौजुद थी उसी दौरान गांव धारसूल की तरफ से आ रही महिला को पुलिस टीम ने शक के आदार पर काबू कर उससे पुछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7.88 ग्राम सैंक बरामद हुई। पुलिस ने समैक को कब्जे मे लेकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-----------------------------------------------------


No comments:

Post a Comment