शामली।बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना अपनी लगातार बेहतरीन पुलिसिंग का जोहर दिखाते हुए कभी शातिर इनामी बदमाशो तो कभी गौकशी करने वालो तो कभी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजने का काम बखूबी निभा रहें हैं आज भी वीरेंद्र कसाना व उनकी टीम ने एक गुडवर्क को अंजाम देने में सफलता प्राप्त की हैं। थाना बाबरी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 02 शातिर चोर गिरफ्तार व 02 अपचारी किशोर हिरासत में, कब्जे से चोरी के 02 बैट्रे, 01 मोबाइल एवं अवैध असलाह व कारतूस बरामद आज दिनांक 08.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व मे थाना बाबरी पुलिस की चैकिंग के दौरान शातिर चोरों से हुई मुठभेड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार व 02 अपचारी किशोर को हिरासत में लेने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से एक अवैध तंमचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू तथा चोरी के 02 बैट्रे व 01 मोबाइल बरामद हुए है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी व हिरासत में लिये गये अपचारी किशोरों के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
ज्ञात हो कि दिनांक 02.05.2022 को वादी श्री नवाजिश पुत्र नौशाद निवासी ग्राम जसोई थाना तितावी जनपद मु0नगर ने थाना बाबरी पर लिखित तहरीर दी कि वादी अपनी रिश्तेदारी बाबरी से करीब रात्रि 09.30 बजे अपनी ई-रिक्शा से अकेला अपने घर जा रहा था । परवेज की ट्यूबवैल जगंल ग्राम बाबरी रास्ते में शौच के लिये गया तो उसकी ई-रिक्शा की 04 बैट्री को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया जिसमें उसका 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये भी थे । दाखिल तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चोरी की उक्त घटना का अनावरण करने एवं घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु बाबरी पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-कुर्बान पुत्र साजिद निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली ।
2-नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम जसोई थाना तितावी जनपद मु0नगर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1- एक अवैध तंमचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
2- एक अवैध चाकू ।
3- चोरी का 01 मोबाइल फोन नीले रंग का (INFIXIN कम्पनी) ।
3- चोरी के 02 बैट्रे ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1-थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना थाना बाबरी जनपद शामली ।
2-उ0नि0 श्री बच्चू सिंह थाना बाबरी जनपद शामली ।
3-है0का0 मोतीलाल थाना बाबरी जनपद शामली ।
4-का0 मौ0 शादाब थाना बाबरी जनपद शामली ।
5-का0 दीपक यादव थाना बाबरी जनपद शामली ।
6-का0 सुमित कुमार थाना बाबरी जनपद शामली
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment