Advertisement

हाईवे पर पुलिस पार्टी को देख घुमाया मोटरसाइकिल, पुलिस ने पकड़ा तो मिली अफीम


पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा  ने एक युवक को 200 ग्राम अफीम ,  व  मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

     पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र सावन राम वासी वैदवाला,  के रूप मे हुई हैं। 

     एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम  उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध व नाकाबन्दी के दौरान नजदीक SANJH CASTLE  रेस्टोरेंट  NH-9 डींग रोड़ मौजूद थे , तो फतेहाबाद की तरफ  से एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आ रहा था  जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम घबराकर मोटरसाइकिल को  वापिस मोड़ने  लगा तो मोटरसाइकिल बंद हो गया । जो शक के बिनाह पर युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उसके कब्जा से 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। 


   

    जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 17/29/61/85 NDPS Act थाना डिंग मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।

 


No comments:

Post a Comment