Advertisement

दुकान में घुस कर मार पिटाई करने के आरोपी गिरफ्तार।

         पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना उकलाना पुलिस ने उकलाना मण्डी स्थित प्रेमी एग्रीकल्चर दुकान में घुस मारपिटाई करने के आरोप में धनौंदा निवासी हसनैन को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 147/149/323/452/506 के तहत अंकित अभियोग संख्या 182 दिनाक 09.05.2022 में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उपरोक्त अभियोग में 3 नाबालिग आरोपियों को भी अभिरक्षा में लिया गया है। 

      थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने अपने साथियों सहित उकलाना मंडी स्थित प्रेमी एग्रीकल्चर नामक दुकान में घुस कर, 12 कक्षा के छात्र मोहित से मारपीट की और जाते जाते जान से मारने की धमकी दे गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों का आपस में पैसे का लेनदेन था और पुरानी रंजिश भी थी। पुलिस टीम में आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद की है। आरोपी हसनैन खान को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया हैं और बाकी 3 नाबालिग आरोपियों को JJ board के सामने पेश कर जमानत पर रिहा किया गया। अभियोग में जांच जारी है।



No comments:

Post a Comment