Advertisement

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक व्यक्ति काबू, सट्टे में प्रयोग 1,01,000 रुपए बरामद।*



       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार सट्टेबाजों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने बालशमंद से आईपीएल के मैच पर सट्टेबाजी करते हुए एक व्यक्ति को काबू कर सट्टे में प्रयोग 1,01,000 रुपए बरामद किए। 

     सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि गांव बालशमंद में एक व्यक्ति आईपीएल के कोलकाता vs मुंबई मैच पर सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बोगस ग्राहक के आधार पर गांव बालशमंद स्थित एक मकान से सट्टेबाजी करते एक युवक को काबू कर, सट्टे में प्रयोग 1,01,000 रुपए, एक एलईडी टीवी और मोबाइल फोन बरामद किए। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बालशमंद निवासी राजकुमार उर्फ बिट्टू बताया। बरामद धनराशि, एलईडी टीवी और मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लेकर राजकुमार उर्फ बिट्टू के खिलाफ थाना सदर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।



No comments:

Post a Comment