सदर रतिया पुलिस ने गेहूं चोरी मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 18 मई। सदर रतिया पुलिस ने चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए खेत से कनक चोरी मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान देवेन्द्र उर्फ उर्फ बब्बु व छज्जु निवासी लाली के रुप मे हुई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों से चोरीशुदा कनक को बरामद कर उनके खिलाफ सदर रतिया मे चोरी का ममाला दर्ज किया है। इस बारे गांव लाली निवासी रवि व परमीन्द्र ने खेत से करन चोरी बारे मामला दर्ज करवाया था।
आरोप था कि दोनो आरोपियों ने खेत से कनक चोरी की जो हमने मौके पर उनको पकड़ लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियो को कल कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment