Advertisement



 


हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने 32 ग्राम  सहित एक तस्कर को किया गिरफतार,


सलाम खाकी न्यूज़





फतेहाबाद 7 मई  एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने भाटिया कलोनी से हेरोइन सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। HSNCB फतेहाबाद इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई जयवीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई सूर्यकांत, एचसी महेश कुमार,  पुलिस टीम भाटिया कलोनी कीर्ति नगर मोहले में गस्त पर थी। कीर्ति नगर में एक व्यक्ति पैदल चलकर आ रहा था। सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और तेज कदमों से वापस मुड़ कर जाने लगा ।





पुलिस टीम को शक हुआ तो उक्त व्यक्ति को रुकवाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र राजाराम वासी भाटिया कलोनी जिला फतेहाबाद  बताया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 32 ग्राम हेरोइन  बरामद कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस हिरास्त में लेकर पुलिस  आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी में  एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार के द्वारा  नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment