पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के एक मोबाईल सैमसंग टच स्क्रीन व 790 रूपये बरामद । कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई राहुल कादयान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब/अवैध हथियार की बरामदगी/निर्माण/तस्करी/ में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत एक चोर को चोरी के एक मोबाईल सैमसंग टच स्क्रीन व 790 रूपये सहित मौहल्ला रेत्तेवाला थाना कैराना की तरफ जाने वाले रास्ते पर गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
बाद में पुलिस ने आरोपी
मौ0 आसू पुत्र जरीफ नि0 मौ0 रेत्तेवाला थाना कैराना शामली का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
No comments:
Post a Comment