हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद को मिली बड़ी कामयाबी 60 किलो 160 ग्राम डोडा पोस्त सहित कार सवार दो तस्करों को किया काबू।
नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा नशा कारोबारियों की जगह समाज में नहीं जेल की सलाखों के पीछे है । एडीजीपी श्रीकांत जाधव
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 17 मई एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा स्टेट में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की टीम सब इंस्पेक्टर महावीर
सिंह के नेतृत्व में उप नि. जसबीर सिंह, एचसी महेश कुमार, एचसी हरनेक सिंह, ईएचसी राधेश्याम, टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए बड़ागुड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुखचैन के पास से कार सवार दो व्यक्तियों को 60 किलो 160 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की है HSNCB
फतेहाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम नशे की रोकथाम अभियान के तहत जिला सिरसा के बड़ागुढा छेत्र में गस्त पर थी। पुलिस को सुचना मिली थी की महेन्द्र कुमार पुत्र खैराजा राम , सुरेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी गाँव भामासी जिला चुरु राजस्थान जो कि नशीला पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करते है ।जो अपनी गाडी एल्टो रगं स्लेटी मे डोडा पोस्त भरकर सुखचैन से लकडावाली होते हुये पंजाब मे जायेगे जिनकी गाडी पर आगे पीछे नम्बर प्लेट नही है। पुलिस ने सूचना पाते ही हरकत में आई और नाकाबंदी कर सुखचेन की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग सुरु कर दी ।
तभी एक कार एल्टो रगं स्लेटी जिसके आगे नम्बर प्लेट नही थी जिसमे आगे वाली सीट पर दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये आती दिखाई दी जिनको पुलिस ने कार को रोकने का ईशारा किया तो कार चालक ने अपनी कार को एक दम से ब्रेक लगाया और सामने पुलिस को देखकर अपनी कार को एक दम से वापिस मोडने लगा तो पुलिस को सक होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो व्यक्तियों को काबू करने में सफलता प्राप्त कर गाड़ी की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो गाड़ी में पिछली सीट पर प्लास्टिक के कटो में डोडा पोस्त पाई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर डोडा पोस्त बरामद कर पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना बड़ागुढा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment