Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने  इस वर्ष 4 माह में पकड़ा करोड़ों का नशा, अढ़ाई करोड़ से अधिक की हेरोइन की गई बरामद : एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया,

मादक पदार्थ के तहत 85 मामले दर्ज कर 137 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 

एसपी से जनता से मांगा सहयोग, नशा तस्करों से जुड़ी जानकारी 8814011755 पर दें, तुरंत होगी कार्यवाही,


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद4 मई। 

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के कार्यभार संभालने के बाद से फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है। इस बारे करीब 4 माह के दौरान ही फतेहाबाद पुलिस ने तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपये का नशा बरामद कर तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।



 खासकर हेरोइन तस्करी के मामले में कई बड़ी खेप पकड़ी गई हैं। फतेहाबाद जिले की सीमा पंजाब के साथ लगने के कारण क्षेत्र में नशे के धंधे को रोकने को लेकर एसपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के 85 मामले दर्ज कर 137 तस्करों को गिरफ्तार किया है। 




एसपी श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है वही लोगों को भी इस अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। लोगों के सहयोग और पुलिस कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत फतेहाबाद पुलिस चार माह के दौरान भारी मात्रा में नशा बरामद कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस द्वारा करीब अढ़ाई करोड़  से अधिक  कीमत की 2 किलो 395 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।




 इसके अलावा फतेहाबाद पुलिस ने इन तस्करों से 3 किलो 469 ग्राम अफीम, 231 किलो 470 ग्राम चूरा पोस्त, 2 किलो 100 ग्राम भांग व 5.2 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ करते हुए कुल 39800 नशीली गोलियां व 12 नशीली शिशियां बरामद की गई है। पुलिस ने इस दौरान 751 भांग के पौधे भी जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस की टीमें जिनमें सीआईए पुलिस की दो टीमें, एंटी नारकोटिक सैल व थाना स्तर की पुलिस शामिल हैं, दिन-रात गश्त कर रही है वहीं सभी थानों व चौकी प्रभारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशा तस्करी व इसे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को मोबाइल नंबर 8814011755 पर दें, जिस पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी। एसपी ने नशे का अवैध धंधा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि समाज के दुश्मन इन लोगों को पुलिस द्वारा किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की विशेष रिपोर्ट




.....

No comments:

Post a Comment