बॉर्डर नाकों पर फतेहाबाद पुलिस नजर आई अलर्ट
हासपुर चौकी पुलिस टीम कर रही हैं। आने जाने वालों की गहनता से चेकिंग
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 16 मई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला के बॉर्डर नाकों पर चौकसी बढ़ाई गई है। आने जाने वाले सभी
व्हीकलाे की चेकिंग की जा रही है। सदर थाना के अंतर्गत हासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई गुरपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नाका लगाकर चेकिंग अभियान
चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी संधिग्त व्यक्ति पुलिस की नजरों से बच कर जा न सके चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते
हुए बताया कि पंजाब बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस चौकियों पर नाके चौकसी बढ़ाई गई है।
आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।और हर एक वाहन की चेकिंग की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment