Advertisement


 


हरियाणा पुलिस अकादमी में ‘बीमा व ऑन लाइन धोखाधड़ी रोकथाम’ विषय पर सेमीनार का आयोजन,


सलाम खाकी न्यूज़


13 मई 2022, मधुबन : हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के हर्षवर्धन सभागार में ‘बीमा व ऑन लाइन धोखाधड़ी रोकथाम’ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार का आयोजन हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव के निर्देश पर किया गया। इसमें अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों तथा प्रशिक्षकों ने भाग लिया।



                सेमीनार के आरंभिक सत्र में एचडीएफसी बैंक के एसिसटेंट वाईस प्रसिडेंट (कॉरपोरेट सेलरी नॉर्थ-2)  विपिन गुप्ता ने नेट बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।



                सेमीनार के द्वितीय सत्र में आईसीआईसीआई प्रूडेनशियल जीवन बीमा कंपनी के धोखाधड़ी रोकथाम विभाग के मेनेजर ललित कुमार ने जीवन बीमा क्षेत्र में हो रहे आर्थिक अपराध, इसकी विवेचना तथा सतर्कता के संबंध में जानकारी दी। बीमा क्षेत्र में हो रहे अपराध तथा सतर्कता विषयक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी के माध्यम से होने वाली बैंक धोखाधड़ी से बचने के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।



                इस सेमीनार में उपस्थित पूर्व पुलिस उप-अधीक्षक सुल्तान ङ्क्षसंह, पुलिस सलाहकार ने कहा कि धोखाधड़ी मामलों में विवेचना करते समय प्रभावित पक्ष से पूरी जानकारी लें, उसकी बात को अच्छी तरह से समझे और संबंधित अभिलेख प्राप्त करें।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



....



No comments:

Post a Comment