Advertisement

डॉ.अर्पित जैन ने आज डिंग थाना कम्प्यूटर अॉपरेटर सिपाही सुशील कुमार की थपथपाई पीठ़ किया सम्मानित,आखिर क्यों ?

 


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डिंग थाना में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही सुशील कुमार बैल्ट नंबर 1419 को अपराध और अपारधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली मधुबन में संचालित होने वालों कोर्स में सिपाही सुशील कुमार द्वारा प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने पर शानदार प्रदर्शन को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इस सहरानीय उपलब्धि के लिए उनकी प्रसंशा कर पीठ थप-थपाई ।

 पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने सिपाही सुशील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनके सम्मानित होने से समस्त जिला पुलिस की समाज में एक बेहतर छवि बनी है और  इस बेहतर प्रदर्शन को लेकर जिला पुलिस अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है ।

 उन्होंने कहा  कि आज के इस तकनकी युग में बढ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों प्रेरणा लेनी चाहिए औऱ पुलिस विभाग की बेहतर छवि के लिए ऐसी तकनीक चीजों को सीखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का क्राइम होने पर आसानी से उसकी तहत तक पंहुचा जा सके ।  अपराध और अपराधियों की सटीक एवं तीव्र जाँच के लिये जाँच अधिकारियों को अपराध और अपारधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली के बारे में सीखना चाहिए ।



No comments:

Post a Comment