विदेशी नागरिकों के लिए लांच हुआ सु-स्वागतम एप, एसपी ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 27 अप्रैल। विदेश से भारत भ्रमण या शिक्षा ग्रहण करने आने वाले नागरिकों को अब किसी प्रकार की सेवा के लिए विदेशी पंजीकरण कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें हर प्रकार की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा सु-स्वागतम (विजीट इंडिया) मोबाइल-एप लांच की है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने इस एप बारे जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आने वाले विदेशी नागरिक हर एप का लाभ उठा सकते हैं। एसपी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विदेशी नागरिक जो भारत भ्रण पर आते हैं या आना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए यह एप लांच की गई है। इसके माध्यम से विदेशी नागरिक अपने भारत भ्रमण को शुरू करने से लेकर अपनी वापसी तक पंजीकरण, समय अवधि बढ़वाने के लिए पंजीकरण, वीजा अवधि बढ़वाने व निकासी परमिट इत्यादि सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उनका स्टेटस अपने फोन पर चैक किया जा सकता है। एसपी ने बताया कि इस एप के बाद विदेशी नागरिकों को एफआरओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा और वे इसएप के द्वारा सुविधाजनक तरीके से सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
एसपी ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिले में आने वाले विदेशी नागरिकों चाहे वह शिक्षा ग्रहण करने आया हो, यहां शादीशुदा हो, किसी औद्योगिक इकाई में भ्रमण या नौकरी करता हो, को इस एप बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिले के सभी होटल मैनेजरों को भी इस एप बारे जानकारी देकर उनके यहां आने-जाने वाले विदेशी नागरिकों को भी इस एप से अवगत करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा विदेशी पंजीकरण क्लर्क को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास जब भी कोई विदेशी नागरिक किसी भी सेवा के लिए आवेदन करता है तो उसे इस मोबाइल एप को उसके मोबाइल में डाउनलोड करने और इस सेवा का लाभ उठाने बारे जानकारी दी जाए। एसपी ने कहा कि यह एप विदेशी नागरिकों के लिए काफी लाभकारी है और जिले में आने वाले विदेशी नागरिकों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment