Advertisement

अभियुक्त को नशीली सामग्री सहित पकड़ कर जेल भेजा गया है


स्योहारा।एक अभियुक्त को नशीली सामग्री सहित पकड़ कर जेल भेजा गया है जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  मु0अ0सं0 184/22 धारा 8/22 NDPS Act. में अभियुक्त शमशाद अहमद उर्फ माधव पुत्र भूरा उर्फ इलियास निवासी मोहल्ला भजड़ियों सराय मिलकियांन कस्बा व थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को उपनिरीक्षक  यशवीर सिंह मलिक द्वारा गिरफ्तार कर माननीय श्रीमान न्यायालय बिजनौर भेजा गया।स्योहारा।एक अभियुक्त को नशीली सामग्री सहित पकड़ कर जेल भेजा गया है

जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  मु0अ0सं0 184/22 धारा 8/22 NDPS Act. में अभियुक्त शमशाद अहमद उर्फ माधव पुत्र भूरा उर्फ इलियास निवासी मोहल्ला भजड़ियों सराय मिलकियांन कस्बा व थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को उपनिरीक्षक  यशवीर सिंह मलिक द्वारा गिरफ्तार कर माननीय श्रीमान न्यायालय बिजनौर भेजा गया।सलाम खाकी न्यूज से प्रेस रिपोर्टर इस्तियाक अली की खबर।

No comments:

Post a Comment