एसपी सिटी, विकास कुमार सिटी मजिस्ट्रेट ,प्रतिपाल सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी छत्ता सुकन्या शर्मा आदि के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी, मंटोला राजवीर सिंह चौकी इंचार्ज सुमित नागर, दीपक कुमार ,विवेक कुमार एसआई विकास कुमार साथी दिनेश सिंह सुखदेव सिंह आदि द्वारा सफल परिश्रम कर सुरक्षा हेतु चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्थाएं आई नजर वहीं एसपी सिटी विकास कुमार का कहना था कि आगरा की शाही जामा मस्जिद में पवित्र रमजान का आखिरी जुमा अलविदा नमाज को पूर्ण रूप से कराने जिस तरीके से जनता ने प्रशासन का सहयोग किया है
तो वही हमारे पुलिस के जवान भी पूरी मुस्तैदी से जुमा अलविदा की नमाज को भाईचारे से संपन्न कराने प्रयासरत थे, आगरा की शाही जामा मस्जिद जो थाना मंटोला क्षेत्र के अंतर्गत आती है इसके लिए थाना मंटोला प्रभारी राजवीर सिंह व उनकी पुलिस टीम का पूरा सहयोग रहा है इस जुमा अलविदा नमाज को भाईचारे से संपन्न कराने के लिए देखने को मिला है
कि पूर्व में मंटोला पुलिस ने समय-समय पर त्योहारों को पूर्ण रूप कराने हेतु हिंदू मुस्लिम भाईचारा मीटिंग करा कर एक संदेश दिया था कि हम सब हिंदुस्तानी भाई भाई हैं हर पर्व हमें एकता भाईचारे का संदेश देता है जिसको आज जनता पुलिस के सहयोग से पूर्ण रूप से संपन्न कराया गया है वहीं आमजन का कहना था कि और हम सभी मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन चैन भाईचारे के लिए खास दुआ की है
आगरा मोहब्बत की नगरी है यहां से विश्व में प्यार का संदेश जाता है जो हमेशा जाता रहेगा देखने को मिला है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है था । भारतीय पुलिस सेवा को समर्पित । सलाम खाकी न्यूज़ आगरा मंडल ब्यूरो चीफ साजिद अली की रिपोर्ट ,,,
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment