Advertisement

मंदिर मस्जिदों से स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाने शुरू


कैराना। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन और कोतवाली में हुई धर्म गुरुओं के साथ बैठक के बाद धार्मिक स्थलों से स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाने से शुरू हो गए। ध्वनि प्रदूषण के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा धार्मिक स्थलों से तेज आवाज के लाउडस्पीकर हटाने और छोटे लाउडस्पीकर द्वारा परिसर के अंदर ही आवाज सीमित रखने के आदेशों के बाद शाम के समय कोतवाली में धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक संपन्न होने के बाद मंदिर और मस्जिद से स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाए जाने शुरू हो रहे। देर शाम बाजार बेगमपुरा स्थित छीपियो वाली मस्जिद और सिद्ध पीठ प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटा लिए गए। किला गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई पवन सैनी ने बताया कि समुदाय के धर्मगुरुओं ने स्वेच्छा से अपने धर्म स्थल से लाउडस्पीकर हटा लिए हैं।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment