*जीन्द पुलिस के हाथ लगा नकली पुराने नोटों का जखीरा।*
*8 करोड 42 लाख 60 हजार रूपये की नकली पुरानी करंसी बरामद।*
*पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज, चार आरोपी पुलिस हिरासत में।*
सलाम खाकी न्यूज़
11 अप्रैल 2022, रविवार के दिन जीन्द पुलिस को बडी कामयाबी हासिल हुई है थाना पिल्लुखेडा के अन्तर्गत गांव हाडवा से चार व्यक्तियों को नकली पुरानी भारतीय करंसी सहित काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 करोड 42 लाख 60 हजार रूपये बरामद हुए हैं। पकडे गये आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद 5 अरोपियों के खिलाफ थाना पिल्लुखेडा में जैर धारा 420/489-ए/489-सी व 489-डी भा.द.स के तहत मामला दर्ज करके पकडें गये चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पकडे गए अरोपियों की पहचान संजय वासी हाडवा, हरदीप सिहं वासी जयसिहंपुरा, भारत भुषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के रूप मंे हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए *उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिहं* ने बताया कि कल दिनांक 10.04.2022 को थाना पिल्लुखेडा में तैनात ए.एस.आई नरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि संजय वासी हाडवा अपने साथियों हरदीप वासी जयसिंह पुरा, भारत भुषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के साथ मिलकर अपने घर गावं हाडवा में पुरानी भारतीय करैन्सी के नकली नोट अपने घर मशीन से तैयार करके अपने साथी सुनील वासी पानीपत के माध्यम से कमीशन पर देते है जो आज अल्टो गाडी में भरकर बाहर ले जाने की तैयारी में है जिस सूचना पर अपनी टीम तैयार करके लोकेश कुमार नायब तहसीलदार पिल्लुखेडा व एक फोटोग्राफर के साथ आरोपी संजय के मकान गांव हाडवा पहुंचे जहां चार व्यक्ति एक कमरे में बैठे मिले जिन्हे टीम द्वारा काबू किया गया। जिनके पास रखे 4 बैग व 5 कट्टों को खोल कर चैक किया गया जिनमें पुराने 1000 व 500 रूपये के सरकार द्वारा बन्द किए गये पुराने करैन्सी के नकली नोट मिले इसके अलावा मकान की तलाशी के दौरान एक फोटो स्टेट मशीन रूपये तैयार करने वाली, एक कटर, एक बाक्स मार्का श्रज्ञ बवचपमत ।3, एक रिम कागज, दो बोतल मार्का मैगेंटा दो बातल कलर वाली, एक ड्रम तथा एक क्लीनिंग ब्लैड बरामद हुए।
बरामद किए गए रूपयों की गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली दो मशीनों का प्रबन्ध करके गिनती की गई तो 1000 रूपये के कुल नोट 79975 (7 करोड 99लाख 75 हजार रूपये) 500 रूपये के कुल 8570 (8 करोड 42 लाख 60 हजार रूपये) मिले। आरोपी संजय सात कक्षा तक पढा है। भारत भुषण का असंध में पेट्रोल पंप है जिस पर हरदीप बतौर सुपरवाईजर नौकरी करता व आरोपी मकसिन अपंग है जो घर ही रहता है।
पूछताछ पर मुख्य आरोपी संजय ने बताया कि मेरी जान पहचान सतीश वासी पानीपत के साथ है जिसने उसे कहा था कि वह पुराने नोटों के 25 प्रतिशत नये नोट दिलवा दुंगा जिस पर उसने पुराने नोट बनाने के लिए एक कलर फोटो स्टेट की मशीन, स्याही, कटर व फोटो स्टेट के ए3 के कागज दिल्ली से लेकर आया जिनसे उन्होने 8 करोड 50 लाख रूपये के नकली नोट तैयार कर लिए थे। सतीश ने आरोपी संजय से कम से कम 20 करोड रूपये पुरानी करंसी की मांग की थी जिस के लिए आरोपी संजय ने अन्य आरोपियों हरदीप सिहं वासी जयसिहंपुरा, भारत भुषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के साथ मिल कर काम किया था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
।
No comments:
Post a Comment